वार्नर और रोहित टी-20  के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : टॉम मूडी  
 


" alt="" aria-hidden="true" />
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट के इवेंट्स बंद पड़े हैं। इस महामारी की वजह से अधिकांश टूर्नामेंट्स या तो स्थगित किए जा चुके हैं या रद्द किए गए हैं। इसकी वजह से क्रिकेट की हस्तियां सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी ने ट्विटर पर फॉलोअर्स के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि उनके अनुसार रोहित शर्मा और डेविड वार्नर इस समय टी20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के चीफ कोच टॉम मूडी ने ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने उनसे पूछा कि उनके अनुसार इस समय टी20 क्रिकेट में दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स कौन हैं? मूडी ने इस सवाल के जवाब में भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के नाम लिए। उन्होंने लिखा, 'यह आसान नहीं है लेकिन मैं रोहित और वॉर्नर को प्राथमिकता दूंगा।' रोहित सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दुनिया के जाने-माने ओपनर हैं। वे इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। इंटरनेशनल वनडे में दुनिया में तीन दोहरे शतक लगाने वाले भी रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी के रूप में उन्होंने शुभमन गिल को चुना। उन्होंने कहा कि वैसे तो कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन शुभमन की बात ही कुछ और हैं। रोहित शर्मा भी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उन्होंने केविन पीटरसन के साथ इंस्टांग्राम लाइव पर चैट के दौरान रिकी पोंटिंग को सर्वश्रेष्ठ कोच बताया था।