इंदौर।कोरोना वायरस की रोकथाम, इलाज, अन्य बीमारियों के उपचार के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा इंदौर शहर के अस्पतालों को रेड, येलो एवं ग्रीन श्रेणी के अस्पतालों में चिन्हित किया गया है। इन अस्पतालों के मध्य समन्वय एवं आम नागरिकों को उनके क्षेत्रान्तर्गत अस्पतालों की जानकारी देने के लिये एक कॉल सेन्टर आज से प्रारंभ किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री संतोष टैगौर ने बताया कि इस कॉल सेन्टर का दूरभाष नंबर 0731-2583838 है। यह कॉल सेन्टर 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इस कॉल सेन्टर पर कॉल करके शहर के नागरिक अपने क्षेत्र के रेड श्रेणी, येलो श्रेणी तथा ग्रीन श्रेणी के हॉस्पिटलों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यदि किसी हॉस्पिटल द्वारा उपरोक्त श्रेणी के अनुसार उक्त अस्पतालों में मरीजों को अटेंड नहीं किया जाता है तो उसकी शिकायत भी इस नंबर पर की जाकर समाधान प्राप्त किया जा सकता है। येलो श्रेणी के अस्पताल में कोरोना वायरस कोविद के लक्षण पाये जाने वाले मरीजों का उपचार किया जायेगा। ग्रीन श्रेणी के अस्पतालों में अन्य बीमारियों एवं आपातकालीन चिकित्सा की जायेगी। रेड श्रेणी में चिन्हित अस्पतालों में कोरोना वायरस कोविद के पॉजिटिव मरीजों का उपचार हो रहा है। उपरोक्त अस्पतालों को आवश्यकता के अनुसार संसाधन और सुरक्षा किट उपलब्ध करा दी गई है।
आम नागरिकों के इलाज संबंधी सहायता के लिये कॉल सेंटर स्थापित