" alt="" aria-hidden="true" />
ग्वालियर। रविवार को प्रशासन ने लॉकडाउन में सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक छूट दी थी। इस छूट का लोगों ने नाजायज फायदे उठाते हुए सभी सीमाएं तोड़ दीं। न तो किसी सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा और न ही प्रशासन के आदेशों का। इस दौरान किराना, टायर और पंक्चर की तो दुकानें खुली हीं मिठाई और मीट तक की दुकानें लोगों ने खोलकर धड़ल्ले से बिक्री की।
बाजार में उमड़ी भीड़ को देखते हुए रात में प्रशासन फिर सख्त हुआ और कलेक्टर ने कड़े आदेश जारी कर दिए। इसके अनुसार रात 12 बजे से सख्ती लागू कर दी। अब सोमवार को सुबह न किराना की दुकानें खुलेंगे और न ही टाचर और पंक्चर वाले अपना काम कर पाएंगे। मिलेगा तो सिर्फ दूध और दवा। दूध भी सुबह 9 बजे तक दूधियों को घर पहुंचाना होगा या फिर लोगों को खुद लाना होगा। इसके बाद दूध की सप्लाई भी नहीं हो सकेगी। दवा की दुकानें खुली रहेंगी और शहर में चुनिंदा पेट्रोल ही खुलेंगे।
आज भी नहीं खुलेगी सब्जी मंडी, किराना सहित अन्य दुकानें भी बंद रहेंगी